नई दिल्ली: वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया और वर्ल्ड चैंपियन बना. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रन का टारगेट दिया गया. हालांकि शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट भारत ने गिरा दिए. एक समय लगा कि मैच भारत के पाले में जा रहा है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मार्नश लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने टीम को संभाला. दोनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इसके बाद भारत का पलड़ा हल्का हो गया. सिंगल डबल और बाउंड्री के साथ ऑस्ट्रेलिया आगे बढ़ता गया. भारत के सभी गेंदबाज ऑस्ट्रेलियन टीम के सामने नतमस्तक नजर आई. हालांकि अंतिम में हेड कैच आउट हो गए.

240 पर सिमटी टीम इंडिया

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के फाइनल में 240 रन पर सिमट गई. कंगारू टीम को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य दिया गया. भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाकर टीम के लिए सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. कुलदीप यादव ने 10 रनों का योगदान दिया. रवींद्र जडेजा नौ, मोहम्मद शमी छह, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल चार-चार रन बनाए. जसप्रीत बुमराह एक रन ही बनाया. मोहम्मद सिराज नौ रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलता मिली. ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिए.

बड़े मौकों पर हुए फेल

भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. रोहित, कोहली और राहुल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार बड़े मौके पर फेल हो गए.

Share.
Exit mobile version