चेन्नई : आइसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन रही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर शानदार जीत दर्ज कर ली है. चेन्नई में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इस मुकाबले में विराट कोहली ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके दम पर कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं. विराट कोहली ने 116 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेलते हुई कंगारू टीम को चारों खाने चित्त कर दिया. कोहली इस पारी के दम पर दो बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है.

चेन्नई में पहली बार हारी कंगारू टीम

पहला रिकॉर्ड तो यह है कि भारतीय जमीन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक 19 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 4 बार शिकस्त मिली है. यह भारतीय जमीन का धांसू रिकॉर्ड है. दूसरा रिकॉर्ड है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी वर्ल्ड कप में 1987 से अब तक चेन्नई के मैदान पर पहली बार कोई मैच हारी है. उसने अब तक इस मैदान पर 4 में से 3 मैच जीते हैं.

आईसीसी वनडे-टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन

2785 – विराट कोहली (64 पारी)*
2719 – सचिन तेंदुलकर (58)
2422 – रोहित शर्मा (64)
1707 – युवराज सिंह (62)
1671 – सौरव गांगुली (32)

वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (ओपनर को छोड़कर)

113 – विराट कोहली*
112 – कुमार संगकारा
109 – रिकी पोंटिंग
102 – जैक कैलिस

Share.
Exit mobile version