अहमदाबाद : आइसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज शनिवार 14 अक्तूबर को होना है. दोनों टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज एक दूसरे के आमने सामने होंगी. इस मैदान पर टूर्नामेंट का यह दूसरा मैच होगा. इससे पहले उद्घाटन मैच में गत विजेता इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने परास्त किया था. अब एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने भारत-पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतर रही हैं. बता दें कि भारत ने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने इरादे साफ कर दिए थे. इसके बाद उसने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को बुरी तरह हराया. रोहित शर्मा के शानदार शतक से टीम को बड़ी जीत मिली. अब भारतीय टीम की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर है.
इसे भी पढ़ें : बिहार में बड़ा हादसा, गंगा में समाये चार स्कूली बच्चे, मची चीख-पुकार
वर्ल्ड कप में 7 बार भारत-पाक का सामना, हमेशा जीता भारत
अगर टीम इंडिया अहमदाबाद में शनिवार को विजयी होती है तो पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में नहीं हारने का सिलसिला भी जारी रहेगा. भारत ने अब तक सात बार विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान का सामना किया है और हर बार उसे जीत मिली है. इधर, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा की चुनौती सही प्लेइंग-11 चुनने की है. स्टार युवा ओपनर शुभमन गिल शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए हैं. वह डेंगू से पीड़ित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से दूर रहे. इस दौरान शुभमन गिल को प्लेटलेट्स में कमी के कारण अस्पताल भी जाना पड़ा. अब सेहत में सुधार के बाद वह चेन्नई से अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. उन्होंने कुछ देर के लिए बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया है. हालांकि, गिल के खेलने पर अभी संशय बरकरार है. अगर वह खेलते हैं तो विश्व कप में उनका यह पहला मैच होगा. वह इस टूर्नामेंट में डेब्यू करेंगे.
इसे भी पढ़ें : बिग बॉस 17 में 1 नहीं 5 यूट्यूबर्स लेंगे एंट्री, टीवी सेलेब्स को देंगे जोरदार टक्कर
बाबर का फॉर्म में नहीं चलना पाकिस्तान की चिंता
वहीं, पाकिस्तान की टीम ने पिछले मैच में ही एक बड़ा बदलाव किया था. उसने अनुभवी ओपनर फखर जमान की जगह अब्दुल्ला शफीक को मौका दिया. जिसके बाद शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. बाबर आजम की फॉर्म से टीम परेशान है. वह दो मैचों में 15 रन ही बना सके हैं. शाहीन अफरीदी भी गेंदबाजी में ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके हैं. टीम को उम्मीद होगी कि भारत के खिलाफ इस बड़े मुकाबले में ये दोनों अनुभवी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें.
इसे भी पढ़ें : एसीबी के हत्थे चढ़ा घूसखोर लिपिक, जानें पूरा मामला
भारत-पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/ रविचंद्रन अश्विन.
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ.