नई दिल्लीः विश्वकप-2023 का फाइनल मुकाबल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा. फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जायेगा. विश्व कप के फाइनल मैच को देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी होंगे. इस रोमांचक मैच को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को भी न्योता भेजा गया है. हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से सहमति नहीं आयी है.

20 साल बाद एकबार फिर भिड़ेंगी दोनों टीमें

टूर्नामेंट की दो फाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं. यह दोनों ही टीमें 20 साल बाद एक बार फिर वनडे विश्वकप के फाइनल में आमने-सामने होंगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. यह खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 125 रनों से हार गयी थी. तब भारतीय टीम की कमान सौरव गांगुली के हाथों में थी. कंगारू टीम की कप्तानी रिकी पोंटिंग संभाल रहे थे.

 

Share.
Exit mobile version