रांची : प्रेस क्लब के द्वारा सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मंगलवार को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व संध्यापर आयोजित की गई थी। शिविर में शहर के पत्रकार और क्लब के सदस्यों ने खूब रुचि दिखाई। सुबह 12 बजे से शाम 4 बजे तक 38 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में कुछ पत्रकारों की पत्नी ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और जरूरतमंदों को समय पर खून मिल सके इस संकल्प के साथ ब्लड डोनेट किया। प्रेस क्लब द्वारा शिविर से जितने भी ब्लड इकट्ठे हुए सभी रिम्स ब्लड बैंक को सौंपा गया। चूंकि राज्य भर से सबसे ज्यादा रोगी यहां इलाज कराने पहुंचते है उन्हें ब्लड उपलब्ध कराई जा सके।
अपना 22वां रक्तदान पूरा करने के बाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है। इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती है। वहीं, न सिर्फ इससे खुद को सुकून मिलता है, बल्कि कई बीमारियां भी ठीक होती है। शरीर का खून प्यूरिफाई होता है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि 38 रक्तदाताओं में 16 ऐसे थे जिन्होंने पहली बार खून दान किया है। पहली बार रक्तदान करने वालों से उनकी प्रतिक्रिया भी ली गई। साथ ही हर तीन से चार माह के अंतराल में नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की गई।
रक्तदान के आयोजन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा के अलावा कोषाध्यक्ष सुशील सिंह मंटू, अमन मिश्रा, कुमार गौरव समेत प्रेस क्लब के सदस्यों का योगदान रहा। वहीं, रक्तदान करने वालों में बिपिन सिंह, किश्लय शानू, धर्मेंद्र गिरी, राज वर्मा, दिवाकर सिंह, आम प्रकाश, अमित दास, सतीश कुमार समेत अन्य शामिल रहे।