रांची : नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (एनआईपीएम), रांची चैप्टर के द्वारा चैप्टर प्रेसिडेंट हर्ष नाथ मिश्रा के मार्गदर्शन में सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में एनआईपीएम स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम चैप्टर प्रेसिडेंट एवं सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा के संदेश को सभी प्रतिभागियों के बीच रखा गया. जिन्होंने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी. उसके बाद डॉ प्रज्ञा पुष्पांजलि के द्वारा “बैक टु बेसिक ऑफ एचआर” पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें एनआईपीएम सदस्य, सीसीएल अधिकारीयों एवं कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

ज्ञातव्य हो कि एनआईपीएम, देश का एक प्रमुख संगठन है, जो मानव संसाधन के क्षेत्र में काम करने वाले पेशेवर एवं विद्यार्थियों, दोनों के लिए एक मंच प्रदान करता है. वर्तमान परिवेश में एनआईपीएम इस क्षेत्र में नेटवर्किंग और करियर विकास को भी बढ़ावा देने का भी अवसर प्रदान करता है. “बैक टु बेसिक ऑफ एचआर” पर चर्चा के दौरान सत्र में विचारों और वास्तविक जीवन के उदाहरणों पर बात की गई .

कार्यक्रम का संचालन रांची चैप्टर के सचिव संजय द्वाराकिया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जीडी गुलाब, पूर्व निदेशक कार्मिक एमसीएल, डॉ पी सी मिश्रा (भूतपूर्व आईडी आईआईसीएम) , नागेश झा (पूर्व महाप्रबंधक) एचईसी, रीजनल वाईस प्रेसिडेंट (पूर्वी क्षेत्र) संजय कुमार ठाकुर,  उपाध्यक्ष शाहिद जमाल, रांची चैप्टर सह सचिव हिमालय एवं अन्य उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version