धनबाद : पीके राय मेमोरियल कॉलेज में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह से संबंधित विषयों पर युवाओं का उन्मुखीकरण के लिए कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के अधिकारी तथा यातायात पुलिस इंस्पेक्टर तथा कॉलेज की छात्र-छात्राएं एवं एनसीसी की छात्रा और नेहरू युवा केंद्र के युवा लोग सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. सड़क सुरक्षा यातायात नियम का विशेष जानकारी साझा किया जा सके ताकि युवा छात्र-छात्राएं साथ सुरक्षा तथा यातायात संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके ताकि निश्चित तौर पर दुर्घटना काफी हद तक रोका जा सकता है.
नेहरू युवा केंद्र के सदस्य रवि कुमार ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. आज पीके राय कॉलेज की छात्रा नेहरू युवा केंद्र युवा तथा एनसीसी के छात्र लोग सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन का जागरूकता जानकारी दिया जा रहा है. ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर किस तरह से यातायात नियमों का नियम पालन करना है इन सभी जानकारियां साझा की जा रही है ताकि एक्सीडेंट काफी हद तक कम किया जा सके.
इसे भी पढ़ें: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दस किलो डोडा के साथ तस्कर गिरफ्तार