गुमला : पंचायतों का तेजी से विकास हो इसके लिए अब पंचायत प्रतिनिधि, समन्वयक, मुखिया को प्रशिक्षित किया जा रहा है. ताकि पंचायतों का तेजी से विकास हो. इसको लेकर घाघरा में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.
इस कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में धीरज कुमार, शशि किरण मिंज, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, मंती उरांव शामिल थे. इस दौरान दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. कार्यशाला का उद्देश्य है कि अलग- अलग तरीके से डाटा का संग्रह कर सभी लाइन डिपार्टमेंट से मिलकर पंचायत विकास सूचकांक योजना पर कार्य करना है. जिसे पीडीआई पोर्टल पर अपलोड किया जाना है ताकि पंचायतों में विकास की गति तेज हो सके.
इसे भी पढ़ें : पद्मश्री छुटनी महतो के गृह जिले में डायन बिसाही मामला, भाई ने भाई को मार डाला