पलामू। पलामू टाइगर रिजर्व में कार्यरत मजदूरों ने झारखंड वन श्रमिक यूनियन के तत्वाधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को विधायक रामचंद्र सिंह के आवास पर घेराव किया। इस दौरान लंबित मजदूरी भुगतान को अविलंब कराने की मांग की गयी। साथ ही यह कहा गया कि जबसे पलामू टाइगर रिजर्व में मजदूर के रूप में कार्यरत है। अब तक कभी भी नियमित रूप से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। इस कारण मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पीटीआर के मजदूर जंगल और जानवर बचाने के लिए जान जोखिम में डालकर रात दिन मेहनत करते रहते हैं। बावजूद इसके वन प्रबंधन के द्वारा मजदूरी भुगतान में सक्रियता नहीं दिखाई जाती है। समय पर मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण कई मजदूरों के घरों में चूल्हे भी नहीं जल पाते हैं। इतना ही नहीं पैसे के अभाव होने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस वर्ष अप्रैल से लेकर नवंबर तक मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है। मजदूरों ने बताया कि केंद्र प्रायोजित योजना के तहत व राज्य सरकार के द्वारा भुगतान होता है। लेकिन वहां से राशि विमुक्त नहीं होने के कारण भुगतान लंबित है. इसके लिए विभागीय पदाधिकारी भी गंभीर नहीं दिख रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान विधायक से उनकी मांगों को गंभीरता से लेकर पूरा करने की मांग की गयी। जिसके बाद विधायक रामचंद्र सिंह ने सभी मजदूरों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगे जायज है और वह वन श्रमिकों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि भुगतान को लेकर जहां भी कोई अड़चन है उसे दूर कराने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मजदूरों का भुगतान समय हो इसके लिए वह मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बातों को रखेंगे। आश्वासन के बाद वहां पहुंचे करीब 300 से अधिक मजदूरों ने मांग पत्र सौंप कर कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंत्री मोबिन अंसारी ने की। बता दें कि पलामू टाइगर रिजर्व के मजदूर अपने मजदूरी के भुगतान को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। पिछले हफ्ते इसे लेकर बैठक हुई थी जिसमें विधायक विधायक आवास के घेराव करने का निर्णय लिया गया था।