जामताड़ा: आजसू पार्टी के द्वारा मिहिजाम नगर इकाई की ओर से चितरंजन अजय नदी के किनारे वनभोज सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरविंद ओझा ने किया और संचालन बंशीधर पांडे ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, कार्यकारी जिला अध्यक्ष निमाई चंद्र सेन, रमेश राव, जितेंद्र मंडल मूलचंद, भारत शर्मा, आकाश मंडल, जगन्नाथ कुंडू, पंकज मंडल, नौशाद राय, राजेंद्र राय, मीरा, गोविंद ने अपने-अपने विचारों से पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसू केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने कहा कि आज जिनलोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है, उन सभी का आजसू परिवार में हृदय से स्वागत करता हूं. आजसू पार्टी नहीं एक परिवार की तरह सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए झारखंड में अपनी पहचान बनाने का कार्य किया है. आज जिसने भी पार्टी की सदस्यता ली है,उन सभी से आग्रह करूंगा कि अपने वार्ड मोहल्ले में हर दिन लाचार लोग के साथ या किसी भी तरह के सामाजिक कार्य हो उसमें खड़ा होने का कार्य करें. तभी पार्टी का समुचित रूप से विकास होगा.
उन्होंने कहा कि आप जहां भी रहे, पार्टी को कम से कम एक घंटे का समय जरूर देने का कार्य करें. पार्टी की पहचान कार्यकर्ताओं के आचरण और व्यवहार से होता है, इसलिए अपनी विश्वसनीयता को बनाए रखना चाहिए. उससे पार्टी की शाख बन सकती है. इस वां भोज में आप सभी कार्यकर्ता और शामिल लोगों को हृदय से बधाई देता हूं और आजसू परिवार में उनका स्वागत करता हूं. आज पार्टी के सदस्यता ग्रहण करने वालों में राजू शर्मा, शिव शंकर शर्मा, देवव्रत यादव, लखन बर्मन, राजू चौधरी, तरुण शर्मा, कृष्ण प्रसाद, छोटू शर्मा, दीपक व राजू दास, राजू तूरी, मंटू महतो, मनोज कुमार आदि सभी को माला पहनकर पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री का प्रयास लाया रंग, दो मानव तस्कर गिरफ्तार व 14 नाबालिग सहित 19 लड़कियों को कराया गया मुक्त