बोकारो: स्टील सिटी के बीएसएल प्लांट में एक हादसा हुआ जिसमें हॉट स्ट्रिप मिल के आरओटी सेक्शन में एक ऑयल ड्रम फटने से चार कर्मी घायल हो गए. इस घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें तत्काल बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) के इंटेंसिव बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है. वहीं, अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
घटना के समय कर्मी ऑयल ड्रम के पास से गुजर रहे थे, जब अचानक उसमें आग लग गई और विस्फोट हो गया. इसके बाद मौके पर अफरा–तफरी मच गई. बीएसएल के एक्टिंग चीफ ऑफ कम्युनिकेशन डी.के. सिंह ने बताया कि घायल कर्मियों में रजाक अंसारी और विजय ठाकुर का बीजीएच के बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य कर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. घटना की जांच जारी है, और सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं.