धनबाद : जिले के पूर्वी टुंडी के अल्काता में 3 फरवरी को न्याय जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी पहुंचेंगे. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दे रहा है. इस न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता गांव-गांव जा कर लोगों से आने को लेकर अनुरोध कर रहे है. जिससे भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाया जा सके.

कार्यकर्ताओं का मानना है कि राहुल गांधी अपने मन की बात नहीं करते, वह लोगों की मन की बात करते हैं और सुनते हैं, जबकि नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कहते हैं और अपने मन की बात कहने वाले अपने मन का भी काम करते हैं. वहीं राहुल गांधी लोगों की बात सुनते हैं और लोगों के मन की बात को समझते हुए इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा को आरंभ किया है. बता दें कि राहुल गांची का रात्रि का विश्राम पूर्वी टुंडी में ही होना है.

न्याय यात्रा 3 फरवरी को साहिबगंज रोड होते हुए गोविंदपुर और स्टील गेट के रास्ते धनबाद पहुंचेगी. इसके बाद 4 फरवरी को श्रमिक चौक से वे पैदल यात्रा करते हुए पूरे धनबाद का भ्रमण करेंगे. इसके बाद केंदुवा करकेंद्ध होते हुए बोकारो के लिए रवाना हो जाएंगे.

रोड शो भी करेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी धनबाद में रोड शो भी करेंगे. इसकी शुरुआत श्रमिक चौक से होगी. पैदल मार्च करते हुए राहुल गांधी बैंक मोड़ बिरसा मुंडा चौक पहुंचेंगे. यहां धनबाद की जनता को संबोधित (जन के मन की बात) करेंगे. यहीं पर सामाजिक तथा व्यापारिक संगठन के लोगों से भी मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार के 9वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी, बांटी गई मिठाइयां

Share.
Exit mobile version