Assam : दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो के तीन किलो क्षेत्र में सोमवार को एक कोयला खदान में अचानक पानी भरने से 300 फीट गहरे खदान में नौ श्रमिक फंस गए. आज (बुधवार) सुबह सेना और NDRF की टीमों ने बचाव अभियान के दौरान खदान से एक बॉडी बरामद कि, जबकि अन्य आठ श्रमिक अभी भी फंसे हुए हैं.
मामला सोमवार का है, जब खदान में अचानक पानी भर गया और श्रमिकों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद भारतीय सेना, असम राइफल्स, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. मंगलवार शाम को बचाव अभियान को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था, लेकिन आज सुबह इसे फिर से शुरू किया गया.
सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि
बचाव कार्य में 21 पैरा गोताखोरों की टीम शामिल है. उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. NDRF के कमांडेंट एन तिवारी ने कहा कि बचाव अभियान 24 घंटे जारी है और वे जल्द ही फंसे हुए श्रमिकों तक पहुंचने में सफल होंगे.
इस घटना की जांच के लिए पुलिस ने खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत एफआईआर दर्ज की है. मामले में पुनीश नुनिसा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, और यह खदान अवैध होने का संदेह जताया गया है.
वहीं, खदान में भरे पानी को निकालने के लिए डी-वाटरिंग पंप मंगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और नौसेना के जवान भी मौके पर पहुंच चुके हैं.
यह घटना सुरक्षा मानकों की गंभीर कमी को उजागर करती है और इस मामले की जांच जारी है.
Also Read : UPSC की तैयारी के लिए झारखंड सरकार छात्रों को भेजेगी दिल्ली