Joharlive Team
साहिबगंज। सकरीगली स्थित गदवा पहाड़ से गिरने पर एक मजदूर की मौत हो गयी। मजदूर मोतीझरना का रहने वाला था. मामला अवैध पत्थर व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। मजदूर माइंस में काम कर रहा था, जिस समय यह हादसा हुआ। मजदूर काम करते हुए अचानक पहाड़ से गिर गया था। मामले की जानकारी मिलते ही जिला खनन पदाधिकारी और एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
डीएमओ ने कहा कि जांच की जा रही है. देखना होगा कि मजदूर की मौत खनन पट्टा क्षेत्र में हुई है या नहीं। अगर अवैध क्रशर या माइंस में मजदूर की मौत हुई है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी।
आये दिन मजदूरों की मौत खनन क्षेत्र में हो रही है. जिला प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद पत्थर कारोबारी अपने मजदूरों को सेफ्टी किट नहीं दे रहे हैं। आज यही वजह है कि हर रोज साहिबगंज मिर्जाचौकी बॉर्डर से लेकर कोटलपोखर बॉर्डर तक किसी न किसी मजदूर की मौत क्रशर के फीते में पीसकर या माइंस में गिरकर मौत हो रही है। अक्सर आवाज उठाने पर पैसे देकर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है।