जमशेदपुरः स्टेशन रोड में ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार एक मजदूर की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार 40 वर्षीय करण हांसदा नामक एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.
घटना के बाद टेलर चालक टेलर को लेकर मौके से फरार हो गया. मजदूर की मौत होने पर आस पास के लोग वहां इकट्ठा हुए और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. थोड़ी देर बाद बागबेड़ा थाना प्रभारी के के झा घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मजदूर के पास से मिले पहचान पत्र में पता चला है कि वो चाकुलिया का रहने वाला था जो जमशेदपुर में रहकर ठेका मजदूरी का काम करता था.
मंगलवार की रात वह डयूटी से वापस लौट रहा था, उसी दौरान तेज गति से आ रहे टेलर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. जांच के दौरान पुलिस को मृतक के पास से उसका आधार कार्ड और गेट पास मिला है. जिससे उसकी पहचान हो पाई है. पुलिस घटना स्थल के आस पास के दुकानों में लगी सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के जरिये टेलर का नंबर पता लगाने में जुट गई है.