सराइकेला-खरसावां: जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिले में “प्राउड ऑफ माय वोटर्स” अभियान के तहत जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी ने अपना कार्य शुरू कर दिया है. सभी एआरओ, एईआर, ओबीएल के साथ मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. बता दें की 28 ओर 29 अक्टूबर साथ ही 4 व 5 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा. जानकारी देते हुए डीडीसी मनीष कुमार ने बताया डोर 2 डोर नए वोटरो को जोड़ने के लिए बेहतर कार्य किया गया है. 5 जनवरी से 27 अक्टूबर तक 21784 नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि अगले दो महीने तक जिन युवा मतदाताओं को, बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को जोड़ा जा रहा है उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है. इस कार्य में सोशल मीडिया का भी मदद लिया जा रहा है. डीडीसी मनीष कुमार ने आम लोगों से अपील की इस विशेष ड्राइव में वोटर कार्ड संबंधित समस्याओं का निवारण संबंधित पदाधिकारी से मिलकर करवा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें:लोहरदगा में फिर फाड़े गए सीएम हेमंत सोरेन के पोस्टर

Share.
Exit mobile version