नई दिल्ली : महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज 6 अक्टूबर रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच होने जा रहा है. यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर 3 बजे होगा. फैंस इस मैच को हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं.
भारत और पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में एक-एक मैच खेला है. भारतीय टीम, जो हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेल रही है, अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से 58 रनों से हार गई है. दूसरी ओर, पाकिस्तान, जो फातिमा सना की अगुवाई में खेल रही है, ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को बुरी तरह हराया. आज का मैच भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हार की स्थिति में टीम को टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा है.
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 12 मैच जीतकर एक मजबूत स्थिति बनाई है. आज के मैच में जीत के लिए भारत को अपनी रणनीति और प्रदर्शन में सुधार करना होगा. खिलाड़ियों और प्रशंसकों में उत्साह चरम पर है, और सभी की निगाहें इस मैच पर टिकी हैं.
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.
फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन.
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
This website uses cookies.