मुंबई: महिला T20 वर्ल्ड कप 2024(Womens T20 World Cup 2024) की मेज़बानी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) करेगा, जिसका आगाज़ 3 अक्टूबर से हो रहा है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम(Indian Womens Cricket Team) UAE के लिए रवाना हो चुकी है. बीसीसीआई ने इस मौके की तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की हैं, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स सहित कोचिंग स्टाफ के सदस्य दिखाई दे रहे हैं.

हरमनप्रीत कौर ने मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराने में सक्षम है. उन्होंने 2020 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिलाई, जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है, लेकिन हम उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते हैं.”

कप्तान ने विश्वास जताया कि इस बार उनकी टीम वर्ल्ड कप जीतने का शानदार अवसर प्राप्त कर रही है. यदि ऐसा हुआ, तो यह पहली बार होगा जब भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतेगी.

हालांकि, भारत ने 2020 और 2022 में T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई. हर बार उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली. पिछले दिनों टीम को एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिससे टीम की रणनीति पर सवाल उठे थे. बावजूद इसके, हरमनप्रीत कौर का भरोसा है कि इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनेगी.

https://x.com/BCCIWomen/status/1838696636366884902 

Share.
Exit mobile version