नई दिल्ली : महिला टी20 विश्व कप में पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की है. लगातार दो मैच अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का समीकरण पूरी तरह से बदल दिया है. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ इस विश्व कप के अपने तीसरे मैच में धमाकेदार खेल दिखाया. इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया और श्रीलंका पर टी20 में अपनी रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के बाद भारत अंक तालिका में ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर पहुंच गया.
आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में भारतीय टीम ने एक दम से सबकुछ पलट दिया. न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद जिस टीम को लोग सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर करने पर लग गए थे उसने गेम चेंज कर दिया. पहले पाकिस्तान को भारत ने नजदीकी मुकाबले में हराया और फिर श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड जीत दर्ज की. अब भारत के पास एक आखिरी मुकाबला बचा है जिसे जीतकर वो आसानी से सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सकता है.
भारतीय टीम एक वक्त पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 102 रन पर ऑलआउट होने की वजह से ग्रुप ए की अंक तालिका में नीचे पहुंच गई थी. उसका नेट रन रेट नेटेटिव में पहुंच गया था. लगातार दो जीत उसमें भी श्रीलंका पर बड़ी जीत के बाद अब भारत ना सिर्फ पॉजिटिव नेट रन रेट में है बल्कि अंक तालिका में दूसरे स्थान पर भी पहुंच गया है. पाकिस्तान तीसरे जबकि न्यूजीलैंड इस वक्त तीसरे नंबर पर है. तीन लगातार हार के बाद श्रीलंका सबसे नीचे पहुंच गया है.
इस आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर की तूफानी 27 बॉल पर खेली 52 रन की पारी के दम पर भारत ने 9 विकेट पर 172 रन बनाया. साउथ अफ्रीका ने स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई में 5 विकेट पर 166 रन बनाए थे. श्रीलंका को भारत ने 90 रन पर ऑलआउट कर 82 रन से जीत दर्ज की. यह टी20 इंटरनेशनल में इस टीम के खिलाफ भारत की रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है.
Also Read: नहीं रहे रतन टाटा, सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक अंतिम दर्शन, राजकीय सम्मान से होगी विदाई
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.