जमशेदपुर : राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की को-आर्डिनेटर शादाफ ज़फर शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंची. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाये गए महिला आरक्षण बिल को चुनावी जुमला बताया. साथ ही इसमें कई संशोधन की बातें भी कही. परिसदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता, महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा समेत तमाम जिला कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे. बातचीत के क्रम शादाफ ज़फर ने कहा कि महिला आरक्षण बिल केवल चुनावी जुमला है. ऐसे जुमले 2014 से ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता को देते आ रहे है. इस बिल में कई संशोधन की जरुरत है. साथ ही बिल में ओबीसी, एससी-एसटी समाज के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाना चाहिए.

बीजेपी नेता-मंत्री करते है महिलाओं का शोषण

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता व मंत्री खुद महिलाओं पर शोषण करते है. विगत कुछ वर्षों में अलग-अलग राज्यों में महिलाओं पर हुए शोषण इसका जीता जागता उदाहरण है. यहां तक कि भाजपा की महिला नेत्रियों ने भी कई बार इस बात का जिक्र किया है. लेकिन भाजपा और केंद्र सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल का समर्थन कांग्रेस पार्टी ने भी किया है. लेकिन अफ़सोस ये ऐसा बिल है कि इसे त्वरित लागू नहीं किया जा सकता. इसे लागू करने के लिए कई वर्षों का समय लगेगा. भाजपा और केंद्र सरकार ने केवल चुनावी जुमले के तहत इस बिल को पेश कर पास करा दिया है ताकि देश की महिलाओं को जुमलों मे फंसाकर एक बार फिर वे वोट हासिल कर सके. लेकिन देश की महिलाएं आगामी लोकसभा चुनाव में इसके विपरित जवाब देंगी.

 

 

Share.
Exit mobile version