लखनऊः बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने महिला आरक्षण बिल को समर्थन देने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि 33 प्रतिशत की बजाय आबादी के मुताबिक 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया जाये तो पार्टी खुले दिल से सरकार का समर्थन करने को तैयार है. मायावती ने महिला आरक्षण बिल में एससी-एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था करने की भी मांग सरकार से की है और कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो हम मानेंगे कि बीजेपी और कांग्रेस ऐंड टीम की जातिवादी मानसिकता अभी भी बदली नहीं है. नये संसद भवन को लेकर मायावती ने कहा, मुझे संसद के दोनों सदनों में जाने का मौका मिला है और यह मेरे लिए सौभाग्य की भी बात है. आज से वहां नवनिर्मित संसद भवन की भी शुरुआत की जा रही है, जिसका हमारी पार्टी दिल से स्वागत करती है.