बोकारो: बीएसएल के सिविल अभियंत्रण विभाग द्वारा बोकारो इस्पात सयंत्र में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए 6 महिला प्रसाधनों का जीर्णोद्धार किया गया. इन नवीकृत महिला प्रसाधनों का उद्घाटन महा प्रबंधक, प्रभारी (कार्मिक – संकार्य) निना सिंह एवं महा प्रबंधक पीपीसी शक्तिदायिनि बेहेरा के द्वारा किया गया. वहां पर उपस्थित महिला कर्मियों ने महिला प्रसाधनों के जीर्णोद्धार हेतू सिविल अभियंत्रण विभाग का साधुवाद किया.

इस अवसर पर निना सिंह ने कहा की पहले सयंत्र के मुख्य भवनों में बहुत सीमित महिला प्रसाधन थे, जिससे महिला कर्मचारियों को परेशानी होती थी. इसलिए बेहतर सुविधा और स्वच्छता प्रदान करने हेतु  हमारी महिला कर्मचारियों के लिए छह प्रसाधनों का नवीनीकरण किया गया है. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया की पूरे संयंत्र में जहा भी महिला कर्मी कार्यरत है, उन स्थानों पर महिला प्रसाधनों का नवीनीकरण तथा निर्माण कर उतम व्यवस्था उप्लब्ध कराई जाएगी. इस अवसर पर  रितिका शुक्ला,  पुष्पांजलि कुमारी के अलावा अन्य महिला कर्मचारी एवं सीईडी विभाग के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: महिला मैत्री महासम्मेलन को लेकर महिला कांग्रेस कि बैठक, संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प

Share.
Exit mobile version