रांची: वूमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप 2023 की शुरुआत शुक्रवार 27 अक्टूबर को राजधानी रांची में हो रही हैं. इसका आयोजन मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में होगा. आयोजन को लेकर खिलाड़ियों और स्टेडियम की सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें की चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भारत, चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड समेत छह टीमें रांची पहुंच चुकी हैं.
जोहार लाइव से बातचीत के दौरान डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया की चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई हैं. नवीन पुलिस केंद्र में सुरक्षा में तैनात डीएसपी, इंस्पेक्टर और जवानों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस मुख्यालय की ओर से 3 आईपीएस, 20 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर और 1 हजार अतिरिक्त जवान रांची जिला को उपलब्ध कराया गया हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा रांची के एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी की जिम्मेदारी अलग-अलग बांटी गई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य और रांची के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां इंटरनेशनल हॉकी मैच हो रहा हैं. यहां लोग मैच देखने आए और इंडिया की टीम समेत विदेशी टीमों और मेहमानों की हौसला अफजाई करें. उन्हें दिखाएं की झारखंड में हॉकी कितनी लोकप्रिय है और झारखंड राज्य में लोग हॉकी को कितना महत्व देते हैं.
स्पष्ट निर्देश, डयूटी के दौरान लापरवाही बर्दास्त नहीं
डीआईजी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर हर बिंदुओं पर डीएसपी से लेकर जवानों तक को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जवानों को साफ ड्रेस पहनने बोला गया हैं. इसके अलावा स्पष्ट निर्देश दिये गए है कि डयूटी के दौरान लापरवाही बर्दास्त नहीं किये जायेंगे. डयूटी स्थान से हटने पर विभागीय कार्रवाई भी होगी.
वाटर बोतल समेत कई सामान स्टेडियम मे नहीं अलाउड
हॉकी स्टेडियम के अंदर और बाहर जिनकी ड्यूटी हैं. उन्हें ब्रीफिंग की जा रही, इस पूरे व्यवस्था को 3 जोन में बांटा गया हैं. जिसमें स्टेडियम के अंदर की व्यवस्था जहां दर्शक और टीम रहेंगे. कोई भी प्रतिबंध वस्तु लेकर अंदर नहीं जा सकेंगे. इसके साथ-साथ वाटर बोतल समेत अन्य कई सामान अंदर अलाउड नहीं हैं.
स्टेडियम में सिविल ड्रेस में भी तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
इसके साथ ही किसी भी वीवीआईपी के बॉडीगार्ड हथियार लेकर स्टेडियम के अंदर नहीं जा सकेंगे. स्टेडियम के अंदर और बाहर सादे लिवास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई हैं. किसी भी संदिग्ध को देखते ही कब्जे में लेने का निर्देश दिया गया हैं. साथ ही स्टेडियम के बाहर चारों गेटों पर पूरी जांच के बाद ही दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री होगी.
ये भी पढ़ें: स्वांग हवाई अड्डा को पार्क मे ना किया जाए परिवर्तित, बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति ने की बैठक
🐏 मेष :- समय अच्छा है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. जीवन सुखमय व्यतीत…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
This website uses cookies.