Women’s Asian Champions Trophy : भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर तीसरी बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया है. इस शानदार जीत में दीपिका का 31वें मिनट में किया गया पेनाल्टी कॉर्नर गोल निर्णायक साबित हुआ, जो टीम की सफलता का कारण बना.
दीपिका का दमदार प्रदर्शन
भारत ने इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन के रूप में प्रवेश किया और पूरे मैच में दमदार प्रदर्शन किया. फाइनल में चीन ने भारत को कड़ी चुनौती दी, लेकिन दोनों टीमों के बीच पहले दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका. हालांकि, तीसरे क्वार्टर में दीपिका ने चीन के गोल पोस्ट को भेदते हुए भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. यह दीपिका का टूर्नामेंट में 11वां गोल था.
शानदार टीम वर्क ने दिलाई सफलता
भारतीय टीम ने अपने संयम और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन करते हुए यह खिताब बचाया. दीपिका के गोल के बाद भारत के पास तीसरे क्वार्टर में बढ़त को दोगुना करने का अच्छा मौका था, लेकिन 42वें मिनट में दिए गए पेनाल्टी स्ट्रोक पर दीपिका का शॉट चीन की गोलकीपर ने बचा लिया. चौथे क्वार्टर में भी भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वह गोल में तब्दील नहीं हो सका.
रांची, सिंगापुर और अब बिहार में जीता दिल
पिछले दो वर्षों में रांची और सिंगापुर में भी यह खिताब जीत चुकी भारतीय टीम ने बिहार खेल यूनिवर्सिटी स्टेडियम राजगीर में भरे हुए दर्शकों के सामने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया और तीसरी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रच डाला.
Also Read: कोलकाता से पटना जा रही बस गोरहर में दुर्घटनाग्रस्त, 7 यात्रियों ने तोड़ा दम