धनबाद: बलियापुर प्रखंड के बलियापुर पूर्वी पंचायत की डांगापाड़ा एवं सिंहियाटांड़ की महिलाएं प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी के नेतृत्व में अपने सात सूत्री मांगों को लेकर बलियापुर चौक से प्रखंड सह अंचल कार्यालय बलियापुर विशाल जुलूस के साथ पहुंची. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ विरोध जताया. साथ ही महिलाओं ने ‘जल दो या जेल दो’ के नारे लगाए.

बलियापुर उप प्रमुख आशा देवी ने कहा कि चुनाव से पूर्व पंचायत की जनता से वादा किया गया था कि हर घर हर नल योजना का लाभ के साथ-साथ शिक्षा, बिजली, आवास के अलावा मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलवाने का प्रयास करेंगी. लेकिन चुनाव जीतने के डेढ़ वर्षों के बाद भी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. शौचालय सड़क एवं अन्य सुविधाओं से भी लोग वंचित है. ऐसे में आंदोलन जरूरी है. विकट परिस्थिति को देखते हुए स्थानीय महिलाओं ने सहयोग करते हुए प्रखंड कार्यालय का घेराव कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है. बावजूद इसके अगर हमारी सात सुत्री मांगे पूरी नहीं होती है, तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सेवानिवृत्त कर्मियों से बोले सीएमडी, आपके योगदान से कंपनी सफलता के मार्ग पर अग्रसर

Share.
Exit mobile version