पाकुड़: पाकुड़ के रविंद भवन में नगर परिषद द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 20 नवंबर को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने महिलाओं से अपील की कि वे मतदान में सक्रिय भागीदारी निभाएं. उपायुक्त ने टोले मोहल्ले के मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने महिलाओं से कहा कि उनका मतदान न केवल उनके अधिकार का प्रयोग है, बल्कि यह लोकतंत्र को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और महिलाओं ने मतदान में बढ़चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया.

Share.
Exit mobile version