जमशेदपुर: आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “women for water, water for women” कैम्पैन के अंतर्गत आज “जल दिवाली” कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के महिला स्वयं सहायता समूह (SHGS) की महिलाओं को साकची स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का एक्सपोजर विजिट कराया गया. वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के एक्सपोजर विजिट से महिलाओं को शुद्ध जलापूर्ति से पूर्व कैसे जल शोधन किया जाता है, जल की गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया क्या है इत्यादि की जानकारी दी गई. इसके साथ ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जलापूर्ति से संबंधित इन्फ्रस्ट्रक्चर के प्रति महिलाओं में सेन्स ऑफ ओनर्शिप विकसित करना है. गुरुवार को हुए कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त, विशेष पदाधिकारी अरविंद तिर्की, नगर प्रबंधक, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सिओ तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:पाकुड़ : मासिक आपराधिक संगोष्ठी का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने दिए दिशा-निर्देश