Bokaro : बोकारो के फुसरो नगर परिषद और बेरमो प्रखंड क्षेत्र की हजारों महिला लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली तीन किस्तों का 7500 रुपए अब तक उनके खाते में नहीं आए हैं. इस वजह से सोमवार को आक्रोशित महिलाएं सड़क पर उतर आईं और बेरमो थाने के समीप विरोध प्रदर्शन किया. इसके कारण फुसरो-जैनामोड़ मुख्य सड़क लगभग एक घंटे तक जाम रही. महिलाएं बैंक और ब्लॉक कार्यालयों का चक्कर काटते-काटते परेशान हो चुकी थीं, लेकिन मंईयां सम्मान योजना की किस्तें उनके खातों में नहीं पहुंची थीं. इससे उनका सब्र टूट गया और वे सड़क पर आ गईं.
शिविर का आयोजन
महिलाओं की तरफ से आ रही परेशानी को देखते हुए कौशल विकास केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में सैकड़ों महिलाएं पहुंची थीं, लेकिन उन्हें योजना के लाभ के संबंध में उचित जानकारी नहीं मिल पाई. इससे महिलाएं और भी नाराज हो गईं और उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध जताया.
CO से फोन पर हुई बात
बेरमो SHO रोहित कुमार सिंह ने जाम कर रही महिलाओं से संपर्क किया और उनसे सड़क जाम न करने की अपील की. इसके बाद SHO महिलाओं को बेरमो अंचल कार्यालय ले गए और उन्हें समझाने का प्रयास किया. इस दौरान कुछ हंगामा भी हुआ. अंततः SHO ने महिलाओं को बेरमो CO संजीत कुमार सिंह से फोन पर बात कराई. CO ने आश्वासन दिया कि वह कल यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे महिलाओं से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. इसके बाद महिलाएं शांत हो गईं.
Also Read : रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने LIC एजेंट के घर पर बम से किया हमला
Also Read : आ’ग में झुलसे चार बच्चे, दो की मौ’त
Also Read : टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए RBI का बड़ा फैसला, 31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक
Also Read : रांची में शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 लाख का माल जब्त