जमशेदपुर: आज विजयादशमी के नौ दिनों तक मां के विभिन्न स्वरूपों की पूजा के बाद आज मां की विदाई कर दी गई. लोग आंखों में आंसू लिए देवी दुर्गा की विदाई में सुबह से ही जुटे रहे. इधर विजयादशमी के दिन बंगाली समुदाय की महिलाओं ने सिंदूर खेला की रस्म अदायगी की. मान्यता है कि नौ दिनों तक पूजे जाने के बाद विजयादशमी के दिन मां मायके से विदा लेती है, इसलिए मां को सिंदूर दान कर विदा किया जाता है. साथ ही महिलाएं माता से अखंड सौभाग्य की कामना भी करती है. जमशेदपुर में भी बंगाली समुदाय की ओर से सिंदूर खेला की रस्म अदायगी की गई. इस दौरान लोगों ने नम आंखों से माता को विदाई दी और अगले साल फिर आने की कामना की.

ये भी पढ़ें: धनबाद: सिंदूर खेला के दौरान महिला गले से चेन छीनने की कोशिश, प्रयास असफल

Share.
Exit mobile version