गुमला : अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हर साल जितिया व्रत रखा जाता है, महिलाएं यह व्रत अपने संतान की दीर्घायु और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं. कुछ इसी तरह की कामना लिए गुमला जिले में भी महिलाओं ने यह व्रत किया और अपने संतान के दीर्घायु होने की कामना की. मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान दीर्घायु, तेजस्वी, ओजस्वी और मेधावी होता है. कहा जाता है कि इस व्रत को करने वाली महिलाओं की रक्षा स्वयं श्री कृष्ण करते हैं.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जितिया व्रत पूरे विधि विधान के साथ किया जाता है. कहते हैं यह व्रत पहले घर की सास रखती है और उसके बाद घर की बहू यह व्रत रखती हैं और एक बार अगर आपने जितिया व्रत रख लिया तो हर साल आपको इसे करना जरूरी होता है, इसे कभी भी बीच में छोड़ा नहीं जाता है.

इसे भी पढ़ें: डोरंडा के दवा कारोबारी से 55 लाख की ठगी, बेटा-बेटी का कराना था मेडिकल कॉलेज में दाखिला

Share.
Exit mobile version