नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राहुल गांधी की ‘शक्ति’ टिप्पणी पर जवाब दिया और कहा कि कांग्रेस नेता हमारी परंपरा को जानते हैं और न ही उसका सम्मान करते हैं. एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि देश की महिलाएं पीएम मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नहीं जानते कि वह क्या कर रहे हैं. इस देश की नारी शक्ति पीएम मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है. नारी शक्ति ने तय कर लिया है कि इस बार चुनाव में वे राहुल गांधी को अपनी असली ताकत दिखाएंगी. राहुल गांधी हमारी परंपराओं को न तो जानते हैं और न ही उनका सम्मान करते हैं. हमारे देश में हजारों वर्षों से माँ शक्ति को सबसे बड़ी शक्ति माना जाता रहा है. उन्होंने कहा कि मां के आशीर्वाद से बड़ा कोई आशीर्वाद नहीं हो सकता और बहन के स्नेह से बड़ा कोई स्नेह नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति है कि इस देश को दो हिस्सों में बांट दिया जाए, दक्षिण भारत और उत्तर भारत. लेकिन राहुल को चिंता करने की जरूरत नहीं है, अब बीजेपी इतनी ताकतवर है कि कांग्रेस दूसरी बार देश का बंटवारा नहीं कर पाएगी. चुनावी बांड पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि भाजपा को 6,200 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि भारतीय गठबंधन को भी 6,200 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं. उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर आरोप है कि हमें काफी चंदा मिला है, यह गलत है. हमें 6,200 करोड़ रुपये मिले हैं. जबकि राहुल बाबा के नेतृत्व वाले भारतीय गठबंधन को 6,200 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं. जबकि हमारे पास 303 सीटें हैं, हमारी 17 राज्यों में सरकारें हैं, लेकिन भारतीय गठबंधन के पास कितनी सीटें हैं? शाह ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद काले धन के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: 22 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में होगी के कविता की याचिका पर सुनवाई, अपनी गिरफ्तारी को दी थी चुनौती