Joharlive Team
साहेबगंज। नाबालिग को दिल्ली समेत अन्य महानगर शहरों में नौकरी के नाम पर तस्करी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक महिला और एक पुरुष मानव तस्कर शामिल है। पुलिस ने इनलोगों के कब्जे से 9 नाबालिग बच्चियों को मुक्त कराया है। बरामद किया है। उक्त जानकारी साहेबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने सोमवार को दी। उन्होंने कहा कि बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगाई गांव निवासी किशन मरांडी ने लिखित सूचना दी थी। जिसमें उनकी बेटी एवं गांव के अन्य छह लड़कियों को बरहेट थाना के मोती पहाड़ी निवासी फूल किस्कू और उसका पति इमामुद्दीन अंसारी द्वारा मजदूरी कराने के लिए 6-6 हजार रुपए महीना का प्रलोभन देकर दिल्ली ले जाने के लिए गांव से ले गया। इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद फूल किस्कू व उसके पति इमामुद्दीन अंसारी को आरोपी बनाया गया। वहीं संजोरी निवासी लुखिराम टूडू ने भी सूचना दी कि उनकी दो छोटी बच्ची को बहला फुसलाकर मजदूरी कराने के लिए सिमडा निवासी हमजा अंसारी दिल्ली ले गया है। इस संदर्भ में बरहेट थाना में मामला दर्ज कर हमजा अंसारी को आरोपी बनाया गया था। सूचना के बाद एसपी ने बरहरवा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। छापामारी दल ने कार्रवाई करते हुए सभी 9 बच्ची को बरामद कर लिया। साथ ही घटना में शामिल अभियुक्त फूल किस्कू और हमजा अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।