पलामूः रांची से सासाराम जा रही एक महिला ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. प्लेटफॉर्म पर महिला का प्रसव कराने में यात्रियों और रेल कर्मचारियों की भूमिका रही. डिलीवरी के बाद महिला को इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाया गया, जहां जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं. महिला बिहार के सासाराम की रहने वाली है.

रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस से महिला अपने पति के पास से सासाराम स्थित घर जा रही थी. रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के साथ ही महिला को हल्का लेबर पेन शुरू हुआ था, डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर महिला को काफी पेन होने लगा.

इससे पहले यात्रियों ने इसकी जानकारी रेलवे को दे दी थी. रेलवे स्टेशन पर महिला को जैसे ही प्लेटफार्म पर उतारा गया, उसने एक बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान रेल कर्मचारी और यात्रियों ने प्रसव के लिए प्लेटफॉर्म पर ही एक घेरा बना दिया.

बच्चे की डिलीवरी के बाद पहुंची मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल की टीम डॉ. अर्चना तिवारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और महिला का जरूरी चिकित्सीय उपचार किया. पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं दोनों को फिलहाल एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया है.

Share.
Exit mobile version