Joharlive Desk
डेहरी ऑन सोन । जिले के रोहतास थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी तथा उनकी पुत्री घायल हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि नागाटोली गांव में शुक्रवार की देर रात आकाशीय बिजली गिरने से सविता देवी (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनकी पुत्री डिंपल देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी। डिंपल की शादी इसी साल बकनौरा गांव निवासी राजेश यादव के साथ हुई थी। डिंपल अपने मायके में ही थी।
सूत्रों ने बताया कि घायल को रोहतास प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है।