दुमका: पहाड़पुर गांव से सटे जंगल से बुधवार की सुबह एक महिला की अधजली लाश मिली है. सुबह सैर-सपाटे और नित्यक्रिया के लिए निकले ग्रामीणों ने जंगल की झाड़ियों में अधजली अवस्था में महिला का शव देखा. जंगल में इस तरह से महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या हुई है.
इधर आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए. ग्रामीणों के द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तालझारी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में ले लिया.
थाना पुलिस ने बरामद महिला के शव को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हालांकि, पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि वे अपने स्तर पर पूरी पड़ताल कर कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है.