गिरिडीह: सरिया में एक महिला का शव बरामद किया गया है । मामला सरिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह पंचायत अन्तर्गत कुलोडीह (केशवारी) का है। महिला की पहचान सुमन कुमारी के रूप में की गई है। घटना के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए महिला की हत्या का आरोप लगाया है। ससुराल के लोगों और ग्रामीणों का कहना है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महिला के पति का नाम संदीप सिंह है। वह पुणे में कार्यरत है। मरने वाली महिला की मां प्रमिला देवी पति भैरो सिंह ने सरिया थाना में आवेदन देकर ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है । अपनी शिकायत में कहा है कि बेटी सुमन कुमारी की शादी 2 मई 2021 को सरिया थाना क्षेत्र के कुलोडीह केशवारी निवासी संदीप सिंह के साथ यथोचित दान दहेज देकर हिन्दू रीति रिवाज से कराया था । कुछ दिनों तक दोनों पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध रहा। अचानक बीते दुर्गापूजा के बाद ससुरान पक्ष द्वारा दहेज के लिए बेटी को परेशान किया जाने लगा। बेटी ने फोन पर बताया कि परिवार वाले 5 लाख रुपये और बाइक की मांग कर रहे हैं।
मांग पूरी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसमें बेटी के पति संदीप सिंह, सास अंजु देवी व नानी सास मसोमात बुधनी व प्रकाश सिंह शामिल थे । मैने और मेरे पति परिवार को समझाने के लिए बेटी के घर आए। किसी तरह मामला शांत कराया। अचानक सोमवार की देर शाम प्रकाश सिंह द्वारा फोन कर मुझे बताया गया कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली । जब मैं परिजनों के साथ पहुंची तो घर में बेटी का शव पड़ा हुआ देखा। मुझे यकीन है कि उक्त लोगों द्वारा दहेज के लालच में यह हत्या की गई है। थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली कि उक्त महिला द्वारा फांसी लगाई गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। पीडित पक्ष द्वारा आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।