दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के हेड बड़ा चापुरिया गांव के बाहर पुलिस ने झाड़ियों से एक महिला का शव बरामद किया है. महिला की हत्या पत्थर से कूचकर की गई है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतका की पहचान छिपानेके उद्देश्य से उसके चेहरे को कुचला गया है.
शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने अगल-बगल के ग्रामीणों को बुलाकर डेडबॉडी की पहचान कराई. मृतका की पहचान 38 वर्षीया बसंती गृही के रूप में की गई है. बसंती का मायका बगल के ही गांव बड़ा चापुरिया में था. मृतका के मायके वालों ने बताया कि वह मंगलवार सेही घर से लापता थी. हमलोग उसे काफी ढूंढ़ रहे थे पर वह नहीं मिली. आज यह सूचना मिली कि गांव के बाहर एक महिला का शव पड़ा हुआ है तो देखा कि यह बसंती का ही शव है. घर वालों ने जानकारी दी कि बसंती का ससुराल गोड्डा जिले के सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र में है, लेकिन उसकी अपने पति से नहीं पटती थी और लगातार विवाद होता रहता था, इसलिए पिछले काफी समय से वह अपने मायके में ही रह रही थी.
इस पूरेमामले पर रामगढ़ के थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि घर वालों ने किसी पर शक जाहिर नहीं की है. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है. थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.