रांची : बुढ़मू थाना क्षेत्र के नवदा गांव में कुएं से एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. महिला की पहचान निशा देवी के रुप में हुई है. वह नवदा गांव के ही संजय गंझू की पत्नी है. महिला कई दिनों से गायब थी. मृतका के मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति और उसके ससुर को गिरफ्तार किया है. परिजनों का आरोप है कि ससुराल में निशा के साथ मारपीट की गयी थी. इसके बाद निशा और उसके पति को मायके से समझा-बुझाकर भेजा गया था. ससुराल पहुंचने के बाद से निशा गायब थी.
25 मई से ही गायब थी निशा
निशा के परिजनों ने बुढ़मू थाने में दिये आवेदन में कहा है कि 24 मई को निशा का पति संजय गंझू, ससुर सहदेव गंझू और सास उर्मिला देवी ने निशा देवी के साथ मारपीट की थी. इसके बाद वे लोग निशा को चुरूगड़ा में भुगल गंझू के घर के पास छोड़कर चले गये. बाद में निशा की मां राजमुनी देवी ने संजय को समझाया और दोबारा मारपीट नहीं करने की सलाह दी. 25 मई को दोनों को समझा-बुझाकर नवदा भेजा गया. 25 मई से ही निशा ससुराल से गायब थी.
दो वर्ष की बेटी भी है
निशा के मायके वालों को जब उसके गायब होने की जानकारी मिली तो उन्होंने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान इसी दौरान बुधवार सुबह निशा का शव नवदा में एक कुएं से बरामद किया गया. निशा का विवाह 2020 में संजय गंझू के साथ हुआ था. उसकी दो वर्ष की एक बेटी भी है.