रांची: राजधानी के पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओखरगड़ा जंगल से एक महिला का शव मिला है. शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में दहशत फैल गया है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर महिला के बेटे ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है. बेटे ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.