Joharlive Desk
सीतामढ़ी। बिहार में सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज एक युवती का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ग्रामीणों ने आज सुबह मोहनपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 104 पर पुल के नीचे एक युवती का बोरी में बंद शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवती की शिनाख्त कराई।
सूत्रों ने बताया कि मृतका की पहचान इसी थाना क्षेत्र के टंडसपुर की मंजू कुमारी के रूप में कई गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा।
परिजनों की मानें तो मंजू स्थानीय बरियारपुर किसान कॉलेज में पढ़ाई करती थी। गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे घर से साइकिल लेकर कॉलेज जाने की निकली थी लेकिन वापस लौटकर नहीं आई। शुक्रवार की सुबह उसका शव मिला।