गिरिडीह: हेलीकॉप्टर गांव से गुजर जाए तो देखने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आते है. लेकिन गांव में ही जब हेलीकॉप्टर आए तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. इसे देखने के लिए लोग घरों निकल दौड़ पड़ते है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिसमें हेलीकॉप्टर देखना एक महिला को महंगा पड़ गया. हेलीकॉप्टर देखने के चक्कर में महिला का हाथ टूट गया. मामला गांडेय प्रखंड के कुंडलवादाह पंचायत में सोमवार को आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान का है. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के दौरान महिला का हाथ टूट गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

कैसे हुई घटना

मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लैंडिंग के समय भीड़ हेलीकॉप्टर देखने के लिए दौड़ पड़ी. इसी दौरान मृदुला देवी कुंडलवादाह पंचायत के चिहूटिया निवासी, भीड़ में फंस गई और पीछे से किसी ने उसे धक्का दे दिया. गिरने के बाद कुछ लोग उस पर चढ़ गए, जिसके कारण उसका दाहिना हाथ टूट गया. उसे तुरंत सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में उसके हाथ का एक्स-रे किया गया, जिसमें पता चला कि उसका हाथ टूट गया है. बाद में उसे प्लास्टर कर दिया गया.

 

Share.
Exit mobile version