धनबाद : जिले के कतरासगढ़ स्टेशन से कुछ दूरी पर अपराधियों ने चलती ट्रेन मौर्या एक्सप्रेस में एक महिला से जेवरात छिनतई की गई है. लगभग 80 हजार के जेवरात अपराधी ले उड़े. महिला अपने पूरे परिवार के साथ कतरासगढ़ स्टेशन से मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन में रांची जाने के रवाना हुई. उसी दरम्यान स्टेशन से ट्रेन को कुछ दूरी जाने के क्रम में अपराधियों ने महिला से जबरन 80 हजार के जेवरात लूट लिए. धक्का-मुक्की के दौरान महिला पूरी तरह घायल हो गयी. जिसका इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया गया है. इस लूटपाट की शिकायत रेलवे पुलिस की गई है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
पीड़ित महिला ने बताया कि ट्रेन में पहले 1 अपराधी जेवरात, पर्स लेकर भागने लगा. विरोध करने पर मारपीट किया गया. प्लेटफार्म में छिनतई करने वाले अपराधी के तीन अन्य साथी भी शामिल थे.
वहीं पीड़ित महिला के पति ने रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रेन में कोई सुरक्षा रेलवे द्वारा नहीं दी गई है. कहीं कोई रेल पुलिस जवान दिखाई नहीं दिया. पत्नी से छिनतई कर अपराधी 80 हजार के जेवरात और नगद ले भागे. पत्नी को मारपीट कर बेहोश कर दिया. पत्नी से पहनी हुई जेवरात भी अपराधी ले भागा. घायल पत्नी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. रेल पुलिस को घटना की सूचना दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस से जुड़े होने के कारण धीरज साहू का नाम किया जा रहा प्रचारित : ग्रामीण विकास मंत्री