गुमला : चैनपुर थाना अंतर्गत जनावल पंचायत के बीजापाठ गांव में अंधविश्वास के चक्कर में एक बार फिर एक बुजुर्ग आदिम जनजाति महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी ने सोमवार को कुल्हाड़ी से काट उसकी हत्या कर दी। मंगलवार को महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के अनुसार, उसके घर में 6 माह में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इससे उसे शक था कि वृद्धा ही तंत्र-मंत्र कर उनकी जान ली है। इसी वजह से उसने बुजुर्ग महिला की जान ले ली।
मृतका की पहचान जोहानी असुर (60) के रूप में की गई है। महिला गांव से एक किलोमीटर दूर पीने का पानी लाने के लिए झरना गई हुई थी। पानी लेकर लौटने के दौरान जनावल जंगल मे पहले से घात लगा बैठा बिलिया असुर (30) ने महिला पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जोहानी असुर की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने पर भी उसका कहीं पता नहीं चला।
मंगलवार सुबह जोहानी असुर का बेटा माइकल असुर जंगल की ओर गया तो उसे महिला का शव दिखा। इसके बाद उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना चैनपुर पुलिस को दी गई। सूचना पाकर चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। रास्ता नहीं होने की वजह से घटनास्थल तक पुलिस को पहुंचने के लिए 3 किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ा।
वहीं, पुलिस को देख हत्यारा बिलियम असुर पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि बीते 6 महीने के अंदर मेरे घर के तीन सदस्य की मौत हो गई है। मैं दिल्ली से 1 महीना पूर्व लौटा, जिसके बाद मेरी भी तबीयत खराब रहती थी। मुझे शक था कि जोहनी असुर डायन कर मेरे परिजनों को मार रही है। इसलिए गुस्से में आकर जोहनी असुर की हत्या कर दी।