उज्जैन : मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की जान चली गई. शनिवार को मंदिर के फूड सेंटर में आलू छीलने वाली मशीन में महिला का दुपट्टा फंस गया, जिससे उसकी गर्दन कस गई और उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
सूचना के अनुसार, 30 वर्षीय रजनी खत्री रसोई में काम कर रही थीं जब उनका दुपट्टा मशीन में फंस गया. कुछ ही समय में महिला के गले में दुपट्टा कसने के कारण वह बुरी तरह से फंस गई. अन्य कर्मचारियों और मंदिर परिसर की महिलाओं ने स्थिति का पता लगाया, लेकिन तब तक महिला की गर्दन में फंसा दुपट्टा उसकी जान ले चुका था. यह हादसा उस वक्त हुआ जब रजनी खत्री मंदिर में भक्तों को भोजन प्रदान करने वाले अन्न क्षेत्र में कार्यरत थीं. पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं, जहां मशीनों में फंसे कपड़े या बालों के कारण दुर्घटनाएं हुईं.
क्या कहती हैं एसडीएम
उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) लक्ष्मी नारायण गर्ग ने बताया कि हादसा मंदिर के अन्न क्षेत्र (फूड सेंटर) में हुआ और महिला को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसडीएम ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट से कारणों का स्पष्ट पता चलेगा. सरकार महिला के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
Also Read: घरेलू कलह में मां ने उठाया ऐसा आत्मघाती कदम कि एक साथ खत्म हो गईं 4 जिन्दगियां