Joharlive Team
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के किशोरगंज चौक के पास सीएम हेमंत सोरेन के कारकेड पर हमला करने के मामले में पुलिस ने महिला नेत्री पूनम सिंह को गिरफ्तार किया है। एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर गठित टीम ने महिला नेत्री पूनम सिंह को रातू इलाके से पकड़ा है। सुखदेवनगर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ममता समेत अन्य पुलिसकर्मी छापेमारी में शामिल थे। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व सुखदेवनगर पुलिस ने रॉकी गोप को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इससे पहले पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी भैरो सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
अब तक करीब 70 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बता दें कि गत 4 जनवरी, 2021 को रांची के किशोरगंज चौक पर प्रदर्शनकारियों ने सीएम हेमंत सोरेन के कारकेड पर हमला किया था। इस दौरान सीएम हेमंत की सुरक्षा में लगे सुरक्षा अधिकारियों ने रूट डायवर्ट कर सीएम को उनके आवास तक। पहुंचाया था सीएम हेमंत के नहीं मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया था. इस क्रम में एक पुलिस अधिकारी को गंभीर चोट भी लगी थी। इस घटना को सीएम सोरेन ने गंभीरता से लेते हुए 2 सदस्यीय हाई लेवल कमेटी गठित कर रांची डीसी व एसएसपी से स्पष्टीकरण मांगा था। वहीं, झारखंड डीजीपी ने सुखदेवनगर थाना प्रभारी और कोतवाली थाना प्रभारी को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था।