ताइवान : विमान में कई तरह की घटनाओं के बारे में हम सबने सुना होगा. उनमें कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जिसे जानने के बाद चेहरों पर मुस्कान आ जाती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. इसमें एक पायलट ताइपेई, ताइवान से बैंकॉक के लिए वियतजेट विमान उड़ा रहा था, तभी एक इमरजेंसी आ गई.

दरअसल, विमान में बैठी एक महिला यात्री को अचानक से लेबर पेन होना शुरू हो गया. क्रू मेंबर्स को इसके बारे में बताया गया तो उन्होंने विमान में डॉक्‍टर की तलाशी शुरू कर दी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें कोई नहीं मिला. जब इसकी जानकारी पायलट को दी गई कि हवाई जहाज के बाथरूम में एक महिला को लेबर पेन हो रहा है तो वह स्‍टेयरिंग छोड़कर बाहर आ गया. उसके बाद उन्‍होंने कुछ ऐसा किया कि सबके चेहरे पर खुशी आ गई.

मिली जानकारी के अनुसार, विमान का संचालन कर रहे सारनराक्स्कुल ये सुनते ही महिला को-पायलट के हाथ में कमान सौंपकर कॉकपिट से बाहर आए. इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने तो किसी डॉक्टर की तरह महिला की डिलीवरी ही करा दी. सारानराक्स्कुल ने वायरल प्रेस को बताया कि उन्होंने पहले कभी किसी की डिलीवरी नहीं कराई थी. हवाई जहाज जब बैंकॉक, थाईलैंड में उतरा तो पैरामेडिक्स महिला का इंतजार कर रहे थे. माँ और बच्चे दोनों के सुरक्षित और स्वस्थ होने की पुष्टि की गई.

सारनरराक्स्कुल ने वायरल प्रेस को बताया कि उन्हें गर्व है कि वह एक बच्चे को दुनिया में ला सके. नवजात शिशु के बारे में उन्होंने कहा, “वह जीवन भर सभी को बता सकेगा कि उसका जन्म आसमान में हुआ था.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मैं उसे दुनिया में लाने में मदद कर सका.’ सारनराक्स्कुल ने कहा कि क्रू ने उसका नाम ‘स्काई’ रखा.

Share.
Exit mobile version