बोकारो: सदर अस्पताल में बुधवार को एक महिला ने चार बेटियों को जन्म दिया. इस दौरान सदर में जन्म लेने वाली चार बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया. डीसी विजया जाधव और डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पारंपरिक धुन और सोहर गान के साथ डीसी ने बेटियों के अभिभावकों का स्वागत करते हुए उन्हें गुलदस्ता भेंट किया. डीडीसी ने पगड़ी पहनाकर अभिभावकों को सम्मानित किया. इस दौरान बेटियों को गिफ्ट हैंपर, बेबी किट और मिठाई भी भेंट की गई. डीसी ने कहा कि बेटी एक अनमोल रत्न है. हमें पुरानी सोच को बदलना होगा. आज बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने लिंग भेद के खिलाफ जागरूकता फैलाने का आह्वान किया और कहा कि प्रशासन इस विषय में सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखेगा.
सात परिवार को संवारती है एक बेटी
डीडीसी ने कहा कि एक बेटी सात परिवारों को संवार देती है. हमें बेटी-बेटे में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए. इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने “बेटी बचाओ” का संकल्प लिया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. ए.बी. प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.