एबटाबाद. पाकिस्तान में पिछले हफ्ते 7 बच्चों को जन्म देने वाली मां के 6 बच्चों की मौत हो गई है. एक बच्चा ही बचा है, जिसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक, महिला की प्री-मैच्योर डिलिवरी हुई थी. इसलिए सभी बच्चे बेहद कमजोर थे. सभी का वजन करीब एक किलोग्राम था. जन्म के बाद से ही इनमें कई तरह की दिक्कतें देखने मिल रही थीं.
महिला ने एबटाबाद के जिन्ना इंटरनेशनल हॉस्पिटल (JIHA) में 7 बच्चों के जन्म दिया था. जन्म के बाद से ही डॉक्टर इन्हें बचाने के जद्दोजहद में लगे थे. बच्चों को जन्म के बाद अयूब टेक्निकल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था.
पिछले हफ्ते सबसे बड़े बच्चे (लड़के) की मौत तो जन्म के ठीक दूसरे दिन हो गई थी. बाद में तीन लड़कियों की हालत में सुधार देखा गया था. हालांकि, बाद में बेटियों की भी मौत हो गई. फिर एक लड़के ने दम तोड़ा. मंगलवार को छठे बच्चे की मौत हुई, वो भी लड़का था.
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, JIHA में इन बच्चों का जन्म हुआ, लेकिन पैरेंट्स की कहने पर इन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया गया था. वहीं, पांच बच्चों की मौत हुई. इसके बाद बच्चों को अयूब हॉस्पिटल लाया गया. यहां मंगलवार को छठवें बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.