Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. यह घटना सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर कृष्णा पंचायत स्थित मुहम्मदपुर बुजुर्ग वार्ड संख्या दो की है. मृतक महिला की शिनाख्त प्रीति के रूप में की गई है. यह घटना बीती देर शाम की है, जब महिला के मौत की सूचना मिलने पर परिवार और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि प्रीति ने आठ महीने पहले विकास कुमार से प्रेम विवाह हुआ था, और दोनों के बीच रिश्ते काफी प्रगाढ़ थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, विकास कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर के रहने वाली प्रीति से अंतरजातीय विवाह किया था. शादी के बाद अब महिला की रहस्यमयी मौत ने परिवार में हड़कंप मचा दिया है.
मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और घटना की जांच की मांग की है. सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने FSL टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया है ताकि बॉडी के पोस्टमार्टम और अन्य जांच के बाद मौत के कारण का खुलासा किया जा सके.
Also Read : फर्जी दारोगा बन कर रहा था शराब तस्करी, उत्पाद विभाग ने दबोचा
Also Read : झारखंड में मौसम का यू-टर्न, बढ़ेगा तापमान, जानें आज का वेदर अपडेट
Also Read : “24 घंटे में बंद करें लोडिंग का काम, नहीं तो खोपड़ी खोल दी जाएगी”, कुख्यात मयंक सिंह ने किसे दी धमकी… जानें
Also Read : आदिवासियों की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : CM हेमंत