पलामू । जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर के दो नंबर टाउन इलाके में स्थित शारदा टीवीएस मोटरसाइकिल के शोरूम में शुक्रवार की देर रात आग लग गई। इस घटना में सतीश साहू की माता की मौत ही गई, जबकि 100 से अधिक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गईं। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। शोरूम के ही पीछे तीन तल्ले में बना गोदाम और सर्विस सेंटर बुरी तरह जल गया है।

यह शोरूम सतीश कुमार साहू का है। इस घटना में सतीश कुमार साहू की माता शारदा देवी की दम घुटने से मौत हो गई। साथ ही उनके पिता, दो बच्चे और घर की महिलाएं भी घायल हैंष। सभी को मेदिनीनगर अस्पताल में भर्ती कराया है। आग इतनी भयावह थी कि पांच दमकल की टीमों को लगना पड़ा। इसमें लातेहार से आई दमकल टीम की भूमिका काफी सराहनीय रही है।

बताया गया कि शारदा देवी ने आग देखी और पूरे परिवार को जगाया। परिजनों ने शुरुआत में खुद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। साथ ही इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही मौके पर टीओपी 2 के प्रभारी रूद्रानंद सरस और अन्य जवानों ने निगम की गाड़ी से परिजनों को किसी तरह बाहर निकाला। पुलिस छानबीन कर रही है।

Share.
Exit mobile version